नरोत्तम का कमलनाथ पर पलटवार, बोले- यह चरित्र हत्या की राजनीति ठीक नहीं
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के करीब आते ही सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के कमलनाथ के सिख दंगों में आरोपी होने पर पीसीसी चीफ ने पलटवार किया है। कमलनाथ ने कहा कि वह अपने दो नंबर के काम पर पर्दा डालने मुद्दा उछाल रहे है। इस पर अब गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार कर कहा कि यह चरित्र हत्या की राजनीति ठीक नहीं हैं।