Madhya Pradesh: भरौला में राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने किया कार्यों का लोकार्पण
प्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भरौला में आज आयोजित मुख्यमंत्री लाडली बहना सम्मेलन एवं रोजगार दिवस और निवेश संवर्धन के लिए सब्सिडी वितरण कार्यक्रम के दौरान 125 करोड़ रुपये की लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। इस दौरान बांधवगढ़ तहसील अंतर्गत नौरोजाबाद में शासकीय महाविद्यालय भवन का निर्माण लागत 546.17 लाख रुपये, नवीन ब्लॉक क्रीड़ा परिसर का निर्माण कार्य उमरिया ब्लॉक करकेली भरौला लागत 1436 लाख रुपये, उमरपानी से बेल्हा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना लागत 17.18 लाख रुपये, एन एच 78 से मसूरपानी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना लागत 664.38 लाख रुपये, मानपुर तहसील अंतर्गत पटपरिहा जलाशय योजना का शीर्ष कार्य निर्माण, नहर निर्माण, स्ट्रक्चर निर्माण एवं नहर लाईनिंग का कार्य लागत 824.07 रुपये, अनुविभागीय अधिकारी भवन मानपुर का निर्माण कार्य लागत 115.5 लाख रुपये, एस एच 10 से सुखदास मार्ग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना लागत 626.41 लाख रुपये तथा कुसमहा कला से ब्लॉक पडरी तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना लागत 62.17 लाख रुपये के कार्य सहित अन्य लोकार्पण के कार्य शामिल हैं।