रुड़की में बाणगंगा ने मचाई तबाही: खानपुर में आई बाढ़, नदी में तब्दील हुए खेत
रुड़की में लगातार तीन दिन से हो रही बारिश से शहर से लेकर देहात तक मुसीबत खड़ी हो गई है। जहां-तहां सड़कों से लेकर गलियों और लोगों के घरों में पानी भर गया है। कस्बों और देहात में कई जगह ज्यादा पानी आने से रास्ते बंद हो गए हैं।
उधर, खानपुर के शाहपुर गांव में बाणगंगा ने तबाही मचा दी। नदी के उफान पर आने से गांव में बाढ़ आ गई। जिसके चलते जंगल में अपनी जमीन पर रखवाली कर रहा हरियाणा गांव का परिवार बाढ़ में फंस गया। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने गोवर्धनपुर पुलिस चौकी प्रभारी रुकम सिंह, पुलिसकर्मी अजीत सिंह और अरविंद को दी। सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने बाढ़ में फंसी महिला को बचाया। वहीं लक्सर के मोहम्मदपुर में टूटे तटबंध से लगातार कटान जारी है। जिससे ग्रामीण दहशत में हैं।
वहीं, हाईवे से लेकर संपर्क मार्ग तक दो से तीन फीट पानी भरा है। जिससे यातायात भी प्रभावित हो रहा है। रुड़की लक्सर मार्ग पर भारी जलभराव होने से कांवड़ियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस जगह-जगह तैनात होकर कांवड़ियों को मार्ग से निकाल रही है।