चेन्नई सुपर किंग्स इन खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन, रहाणे-शार्दुल और चाहर को होगी छुट्टी!
इसी साल आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी होनी है। हालांकि, अभी इसकी डेट सामने नहीं आई है। लेकिन कहा जा रहा है कि आयोजन दिसंबर महीने में किया जा सकता है। वहीं आईपीएल का आगामी सीजन पहले से ही काफी चर्चा में है। कहा जा रहा है कि, आईपीएल मेगा नीलामी 2025 को लेकर बीसीसीआई और फ्रेंचाइजियों को लेकर बातचीत जारी है और फाइनल नतीजा बोर्ड के द्वारा नीलामी से पहले बताया जाएगा।
बता दें कि, इस बार खिलाड़ियों को रिटेन करने को लेकर काफी बातें सामने आ रही हैं और कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई इसे 4 से बढ़ाकर 6 कर सकती है। आईपीएल 2025 के लिए होने वाली मेगा नीलामी से पहले अगर बोर्ड की तरफ से खिलाड़ियों को रिटेन करने की संख्या 4 से बढ़ाकर 6 की जाती है तो इस कड़ी में चेन्नई सुपर किंग्स इस बार 4 नहीं बल्कि 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। चेन्नई के पास मौजूदा समय में 25 खिलाड़ी हैं जिसमें ओवरसीज खिलाड़ियों की संख्या 8 है जबकि 17 भारतीय खिलाड़ी हैं। जिसमें अनकैप्ड और अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं। चेन्नई ऐसी टीम है जो अपने खिलाड़ियों पर भरोसा जताती है और उन्हें पूरी तरह से बैक करती है।
आईपीएल 2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स जिन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं उनमें पहला नाम टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का हो सकता है। गायकवाड़ को आईपीए 2024 से पहले एमएस धोनी की जगह टीम का कप्तान बनाया गया था। ऋतुराज ना सिर्फ एक अच्छे कप्तान हैं बल्कि शानदार बल्लेबाज भी हैं। इस लिस्ट में दूसरा नाम रविंद्र जडेजा का हो सकता है जो टीम के शानदार ऑलराउंडर हैं। हालांकि, जडेजा टी20 से संन्यास ले चुके हैं। जबकि तीसरा नाम शिवम दुबे का हो सकता है।