Uttarakhand: सभी जिलों में एक-एक मोबाइल फोरेंसिक वैन और थानों को मिलेगी मोबाइल क्राइम किट
प्रदेश में अब सभी जिलों में एक-एक मोबाइल फोरेंसिक वैन और थाना स्तर पर बाइक के साथ मोबाइल क्राइम किट दी जाएगी। इससे पुलिस को किसी भी घटनास्थल के निरीक्षण और साक्ष्य जुटाने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही निरीक्षक से लेकर मुख्य आरक्षी स्तर तक को टैबलेट, बॉडी वार्न कैमरा, मोबाइल क्राइम किट और फिंगर प्रिंट स्कैनर दिए जाएंगे। डीजीपी ने अधिकारियों को इसका प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। बृहस्पतिवार को पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए न्याय प्रक्रिया की आवश्यकताओं के अंतर्गत मशीन, उपकरण और संयंत्रों की आवश्यकता-आकलन को लेकर बैठक की। इसमें वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों सहित अभियोजन, न्याय विभाग और कारागार विभाग के अधिकारी शामिल हुए। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि सभी थानों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सिस्टम से जोड़ने के लिए उपकरण देने का प्रस्ताव तैयार किया जाए। थाना स्तर पर दिए जाने वाले एफएसएल किट से संबंधित उपकरणों का प्रस्ताव भी तैयार किया जाए। सीमावर्ती राज्यों से एफएसएल किट से संबंधित जानकारी की जाए।