रईस की मेहनत, रहमान का भरोसा, भगत सिंह की जनता, लिखेगी एक नई इबारत
नुसरत खान – सम्पादक (कौमी गुलदस्ता)
देहरादून। कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाली देहरादून नगर निगम के वार्ड 49 भगत सिंह कालोनी में इस बार जनता बिना किसी पार्टी बैनर के अपने बलबूते एकजुट का संदेश देने जा रही है। निवर्तमान पार्षद इलियास अंसारी से नाराज चल रहे कालोनी के जिम्मेदार लोगों ने इस बार कांग्रेस को वोट न देने का मन बना लिया था और अपना निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुल रहमान को खड़ा कर दिया, माना जा रहा था कि इस बार कांग्रेस का मुकाबला निर्दलीय प्रत्याशी से होगा लेकिन कुछ घटनाक्रम के चलते कांग्रेस प्रत्याशी इलियास अंसारी का टिकट निरस्त हो गया और भगत सिंह कालोनी में मात्र एक ही निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुल रहमान चुनाव मैदान में रह गये क्योंकि यह सीट मुस्लिम बाहुल क्षेत्र है जिसमें भाजपा का कोई बड़ा जनाधार नहीं है। इसलिए निर्दलीय उम्मीदवार अब्दुल रहमान को क्षेत्र की जनता ने वार्ड नम्बर 49 से ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए कमर कस ली है। वहीं भाजपा से मेहताब अली इस सीट को जीतने के लिए ऐड़ी से चोटी तक का जोर लगा रहे है लेकिन भगत सिंह कालोनी में एक तरफा जीत के संकेत मिल रहे हैं जिसकी पुष्टि 25 जनवरी 2024 को मतगणना के समय हो जायेगी।