उत्तराखंड: 43 विभागों में कई योजनाएं इस साल पकड़ेंगी और रफ्तार
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) ने अभिभाषण से सशक्त उत्तराखंड के लिए विकास की तस्वीर बयां की। साथ ही हर क्षेत्र में विकास के लिए राज्य के बढ़ते कदमों का जिक्र किया। उन्होंने 43 विभागों की उपलब्धियाें को गिनाया।
अभिभाषण में राज्यपाल ने कहा, मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना के तहत पशुपालकों, पर्वतीय क्षेत्रों में महिलाओं को पशु आहार वितरण किया जा रहा है। इसके अलावा पैक्स को उर्वरक खुदरा विक्रेता के रूप में विकसित करने के मकसद से 460 पैक्स समितियों में प्रधानमंत्री समृद्धि केंद्र खोले गए। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने 14,654 विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित किए। 3421 व्यक्तियों को निशुल्क कानूनी सहायता दी गई। 13,313 को निशुल्क कानूनी परामर्श दिया गया। राज्य सरकार ने निशुल्क शूटिंग व्यवस्था और आकर्षक फिल्म नीति लागू की है। शूटिंग की अनुमति सिंगल विंडो के माध्यम से दी जा रही है। उत्तराखंड जलवायु अनुकूल बारानी कृषि परियोजना आठ जिलों के 13 विकासखंडों में चयनित 1005 राजस्व ग्रामों में संचालित हो रही है। आबकारी विभाग बाहरी प्रदेशों से शराब की तस्करी व अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के लिए ट्रैक एंड ट्रेस प्रणाली लागू करने जा रहा है।