राहत-बचाव कार्य जारी, ड्रोन व्यू में दिखा भयावह मंजर, अब तक छह की मौत
उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने और अचानक आई बाढ़ पर जलगांव के कलेक्टर आयुष प्रसाद ने कहा कि जलगांव जिले के 19 लोगों के उत्तरकाशी में होने की सूचना मिली है, जिनमें से तीन लोगों से संपर्क हो पाया है। 16 लोगों से अभी संपर्क नहीं हो पाया है। महाराष्ट्र सरकार और जिला प्रशासन ने उत्तराखंड सरकार और उत्तरकाशी जिला प्रशासन से संपर्क करने की कोशिश की है। हमें उत्तराखंड सरकार से पूरा सहयोग मिल रहा है।