Dengue Attack: हरिद्वार में डेंगू को लेकर प्रशासन अलर्ट
हरिद्वार में आम जन को डेंगू के प्रति सतर्क व जागरूक करने के लिए सोमवार को जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल टीम के साथ निकले। उन्होंने न केवल लोगों से सफाई का हाल जाना, बल्कि कुछ घरों में मनी प्लांट के गमले और कूलर में जमा पानी को बदलवाया। डेंगू लार्वा नष्ट करने के निर्देश के साथ जिलाधिकारी ने महिलाओं से पूछा कि नगर निगम के कर्मचारी कब आए थे। जिलाधिकारी के नगर निगम क्षेत्र में पहुंचकर औचक निरीक्षण की सूचना पर स्वास्थ्य महकमे से लेकर नगर निगम प्रशासन पूरी तरह हलकान रहा। श्रवणनाथ नगर में जिलाधिकारी के पहुंचने की सूचना पर आनन-फानन विभागीय जिम्मेदार भी टीम के साथ जा पहुंचे। इस बीच जिलाधिकारी ने कई घरों में पहुंचकर साथ में मौजूद कर्मियों और स्वयं कूलर में जमा पानी, गलियों में फूल पौधे और प्लांट देखे।
इनमें जमा पानी के नित्य बदलने और दवा के छिड़काव के लिए उन्होंने महिलाओं को प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट प्रेमलाल, नगर आयुक्त नगर निगम दयानन्द सरस्वती, एसीएमओ डा. आरके सिंह, डाॅ तरुण मिश्रा, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी विकास चौधरी आदि मौजूद रहे।