साल की पहली बर्फबारी के बाद दिखा औली का मनमोहक नजारा
उत्तराखंड में मौसम पल पल बदल रहा है। बुधवार शाम को प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू हुई जो गुरुवार तड़के तक होती रही। वहीं, औली में इस साल की पहली बर्फबारी हुई। तड़के जब बर्फबारी रुकी तो औली की वादियां और भी ज्यादा मनमोहक और खूबसूरत नजर आईं। वहीं, पर्यटकों ने भी खूबसूरत वादियों का जमकर लुत्फ उठाया।
गुरुवार को पहाड़ से मैदान तक दिन की शुरुआत हल्की धूप के साथ हुई। पहाड़ में शीतलहर और मैदान में कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है। दिन में हालांकि हल्की धूप कुछ राहत दे रही है, लेकिन सुबह और शाम को कड़ाके की ठंड पड़ रही है।