Uttarkashi: मलबा आने से यमुना नदी में बनी झील का जलस्तर बढ़ा…जलमग्न हुआ स्यानाचट्टी
उत्तरकाशी में यमुनोत्री हाईवे पर स्यानाचट्टी के पास कुपड़ा खड्ड में मलबा और बोल्डर आने के कारण यमुना नदी में गिरने से वहां बनी झील का गुरुवार को अचानक जलस्तर बढ़ गया। जिससे पानी लोगों के होटलों और घरों में घुस गया। प्रशासन ने सभी होटलों और घरों को खाली करवाकर सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है। क्षेत्र में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस, फायर और सिंचाई विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। इसके साथ ही आस पास के गांवों को भी अलर्ट कर दिया गया है।