सीएम ने किया बडोनी की प्रतिमा पर माल्यार्पण
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को पर्वतीय गांधी और उत्तराखण्ड आन्दोलन के प्रणेता इन्द्रमणि बडोनी की पुण्यतिथि के अवसर पर घंटाघर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड आंदोलन में स्वर्गीय बडोनी का नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिया जाता है. वह 1994 के राज्य आंदोलन के सूत्रधार थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सबको स्वर्गीय बडोनी जी के सपनों के अनुरूप राज्य का विकास करने हेतु परिश्रम करने होंगे. लेकिन त्रासदी यह रही कि देहरादून का दिल कहे जाने वाले जिस घंटाघर इलाक़े के छोटे से पार्क में इंद्रमणि बडोनी की मूर्ति लगी है वहां न सिर्फ़ गंदगी थी बल्कि शराब की खाली बोतलें और गिलास भी थे.