भगत सिंह कालोनी वासियों ने प्रीतम सिंह का जताया आभार
श्री नुसरत खान के नेतृत्व में वार्ड नं0 49 भगत सिंह कालोनी वासियों ने प्रदेष अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह को गुलदस्ता देकर मलिन बस्तियों को मालिकाना हक दिलाने हेतु जो आंदोलन चला रखा है उसके लिए धन्यवाद देते हुए आभार जताया। इस मौके पर श्रीमती रईस फातमा, बाबू खान, हाजी षमषुद्दीन, मौ0 नाजिम, रईस अहमद, उमर, सोनू, मौ0 षाकिर, मौ0 इरषाद आदि लोग मौजूद थे।