बंगला चुनाव- आरोप-प्रत्यारोप: ममता के बयान पर भाजपा के नेता ने किया पलटवार
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं। ममत बनर्जी ने मिदनापुर में रैली करते हुए बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने बोलते हुए कहा हम मोदी का चेहरा नहीं देखना चाहते हैं। ममता के बयान पर बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मोदी के चेहरे से वोट हुआ, तो उनका यह हाल हुआ। उनका चेहरा आजकल धूमिल हो गया है। इतना भ्रष्टाचार, कोल माफिया, गाय तस्करी। चोरियां उनके पार्टी के लोग उनकी देखरेख में कर रहे हैं। ममता बनर्जी द्वारा प्रधानमंत्री के टेलीप्रॉम्प्टर से बंगाली पढ़ने के बयान पर दिलीप घोष ने कहा कि ममता बनर्जी बांग्ला, हिंदी और अंग्रेजी ठीक से नहीं बोलती हैं। वे दिल्ली में भी मंत्री रही हैं, फिर भी उन्हें हिंदी नहीं आती। वे घटिया बंगाली बोलती हैं। हम शर्मिंदा होते हैं। बता दें कि मिदनापुर की रैली में कहा कि बीजेपी को अलविदा, हम नहीं चाहते बीजेपी को, हम मोदी का चेहरा नहीं देखना चाहते। हम दंगा, लूट, दुर्योधन, दुशासन, मीर जाफर नहीं चाहते हैं।