बड़ी खबर: कभी भी UP लाया जा सकता है डॉन मुख्तार अंसारी
प्रयागराज: पंजाब की रोपड़ जेल में बंद माफिया और बसपा विधायक मुख्तार अंसारी को कभी भी यूपी की जेल शिफ्ट किया जा सकता है. शुक्रवार को मुख्तार अंसारी को पंजाब से यूपी की बांदा जेल शिफ्ट किये जाने का औपचारिक आदेश प्रयागराज की स्पेशल एमपी- एमएलए कोर्ट पहुंचा है. सुप्रीम कोर्ट का आदेश प्रयागराज के जिला जज के पास पहुंच गया है. जिला जज के यहां से आदेश की कॉपी एमपी एमएलए कोर्ट के जज को भेजी गई है.
स्पेशल कोर्ट के जज इस आदेश के आधार पर कभी भी फैसला ले सकते हैं. जज या तो 1-2 दिन में इस पर फैसला ले सकते हैं या फिर मुख्तार के बांदा जेल में पहुंचने का इंतजार कर सकते हैं. स्पेशल जज सरकारी वकील और मुख्तार के वकील से उनकी राय भी ले सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक मुख्तार को प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में ही रखे जाने की उम्मीद ज्यादा है. हालांकि डीआईजी जेल पीएन पांडे बांदा जेल का निरीक्षण भी कर चुके हैं. उधर, यूपी के बाराबंकी में मुख्तार अंसारी द्वारा इस्तेमाल की जा रही एंबुलेंस मामले में कार्रवाई शुरू हो गई है. इस संबंध में बाराबंकी की नगर कोतवाली में धोखाधड़ी समेत दूसरी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. यह मुकदमा बाराबंकी एआरटीओ की तहरीर पर दर्ज किया गया है. दरअसल पुलिस की जांच में रजिस्ट्रेशन डाक्यूमेंट्स और मकान का पता फर्जी पाया गया है. बाराबंकी की नगर कोतवाली में 419, 420, 467, 468 और 471 की धाराओं में केस दर्ज करके पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है.