UP Assembly Elections : नौ जिलों की 55 सीटों पर सोमवार को मतदान

विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार शनिवार शाम थम गया। हवा का रुख अपनी तरफ मोड़ने के लिए सभी प्रमुख दलों के नेताओं ने प्रचार के अंतिम दिन पूरा दम लगा दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा के तमाम बड़े नेताओं ने दूसरे चरण के चुनाव वाले क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में सभाएं करके वोट की अपील की।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बदायूं में जनसभा करके पार्टी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे। दूसरे चरण में प्रमुख रूप से प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, राज्यमंत्री गुलाब देवी, छत्रपाल गंगवार, महेश गुप्ता, पूर्व कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, धर्म सिंह सैनी, मोहम्मद आजम खां, बरेली की पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन की किस्मत का फैसला होगा। दूसरे चरण में सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, शाहजहांपुर व बदायूं जिले की 55 विधानसभा सीटों के लिए सोमवार को वोट डाले जाएंगे। इस चरण में कुल 586 प्रत्याशी मैदान में हैं। 2,01,42,441 मतदाता इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इस चरण के लिए चुनाव आयोग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। पोलिंग पार्टियां रविवार को रवाना होंगी। दूसरे चरण के लिए 12538 मतदान केंद्रों पर 23352 बूथ बनाए गए हैं। प्रचार के अंतिम दिन सभी दलों ने अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए पूरा जोर लगा दिया। भाजपा की तरफ से जहां सीएम योगी, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व अन्य नेताओं ने ताबड़तोड़ जनसभाएं कीं वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मोर्चा संभाले हुए थे। प्रचार खत्म होने के बाद अब स्थानीय पर राजनीतिक दलों के नेता मतदाताओं से सीधे संपर्क करके अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *