इलेक्शन के कारण बजट में कैसे हो गया यूपी का नुकसान
अरुण जेटली ने बुधवार को नोटबंदी के बाद पहला बजट पेश किया। इसे किसान, रूरल डेवलपमेंट, यूथ्स, गरीबों के लिए मकान और डिजिटल इकॉनमी जैसे 10 हिस्सों में बांटा गया। हालांकि, बजट में उन 5 राज्यों के लिए कोई खास अनाउंसमेंट नहीं किए गए, जहां विधानसभा चुनाव होने हैं। इनमें यूपी भी शामिल है। इकॉनमिस्ट अरविंद मोहन का कहना है कि चुनाव और बजट पेश करने की जल्दी के कारण यूपी का नुकसान हो गया है।