प्रदूषण से निपटेगी जंगल वाली इमारत
चीन में प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण वहां के राज्यों की सरकारें और लोग तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं। पूर्वी चीन के जियांग्सू प्रांत स्थित नानजिंग में हवा की खराब गुणवत्ता से निपटने के लिए नायाब तोड़ निकाला है।
यहां ऐसी इमारतें बनाने की तैयारी की जा रही है जिनमें हवा शुद्ध रखने के लिए सैकड़ों पेड़-पौधे लगे होंगे। यह इमारत सीधे खड़े जंगल जैसी होगी। इसके लिए इटली के आर्किटेक्ट स्टेफानो बोएरी की मदद ली जा रही है।
1950 में जन्मे बोएरी ने मिलान स्थित पॉलीटेक्निक 1980 में आर्किटेक्चर की डिग्री। मौजूद समय में बोएरी शंघाई स्थित तोंग्जी विश्वविद्यालय में पोस्ट-डॉक्टोरल शोध कार्यक्रम में बतौर निदेशक तैनात हैं। बताया जा रहा है कि बोएरी यहां एक फॉरेस्ट सिटी लैब परियोजना पर काम कर रहे हैं। जिससे इमारतें जंगलों की तर्ज पर बनाई जा सके। बोएरी का इरादा शंघाई, चोंगकिंग, शिजियाजुहांग और लिउजहू में भी ऐसी ही इमारतें बनाने का है।