पलानीसामी होंगे तमिलनाडु के अगले सीएम
तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की मृत्यु के बाद से सीएम पद के लिए शुरू हुई उठापटक पर विराम लगता दिख रहा है। शशिकला द्वारा नियुक्त किए गए AIADMK विधायक दल के नेता पलानीसामी तमिलनाडु के अगले मुख्यमंत्री होंगे। पलानीसामी आज शाम 4.30 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं तमिलनाडु के मंत्री डी. जयकुमार ने पलनीसामी के शपथ ग्रहण की पुष्टि करते हुए कहा कि वे आज शाम ही शपथ लेंगे। वहीं, ‘वरिष्ठ नेता थम्बीदुरई ने कहा कि यह लोगों की जीत है। हम अम्मा कि विरासत को आगे ले जाएंगे।’