स्वतंत्रता दिवस को लेकर शहीद जवानों के परिजन को किया गया सम्मानित

अयोध्या। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस 75 वर्षगांठ पर अयोध्या शोध संस्थान संस्कृत विभाग ने आज चौरी चरा शताब्दी समारोह एवं आजादी के अमृत महोत्सव मनाया इस दौरान चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सामान्य बच्चों के साथ दिव्यांग बच्चों ने भी भाग लिए तो वही इस दौरान देश के लिए अपनी जान गवाने वाले शहीद के दो परिवारों को सम्मानित भी किया। देश की सुरक्षा में तैनात रहे हनुमान प्रसाद सिंह 4 अक्टूबर 1994 को बारामुला में आतंकियों द्वारा घायल होने के बाद भी 4 आतंकियों को मार गिराया और वीरगति प्राप्त हो गए तो वही शहीद मेजर राम गोपाल सिंह 15 जुलाई 1993 को देश के लिए वीरता पूर्वक लड़ते हुए शहीद हो गए आज अयोध्या शोध संस्थान द्वारा इन दोनों परिवार के सदस्यों को पुष्पा अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया

अयोध्या शोध संस्थान के निदेशक रेणु द्विवेदी ने बताया कि आज 75 वा वर्षगांठ अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है जिसके तहत शहीद की दो परिवारों को आज सम्मानित किया गया वहीं चित्रकला प्रतियोगिता काव्य गोष्ठी का आयोजन भी हुआ। वही बताया कि आज देश के नौजवानों को यह बताना जरूरी है कि देश की सुरक्षा में तैनात के जवान अपने प्राणों की बलि देने के साथ किसी प्रकार से अपने देश पर आंच नहीं आने देते हमें ऐसे जवानों का सम्मान करना चाहिए। वही प्रतिभा के प्रशासनिक अधिकारी राम तीरथ ने बताया कि आज अमृत महोत्सव के तहत चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें लगभग 80 छात्रों ने प्रतिभाग किया है इस प्रतियोगिता में जहां सामान्य छात्र अपने हुनर को दिखा रहे हैं तो वहीं दिव्यांग छात्र छात्रा भी इस प्रतियोगिता में भाग लिए हुए हैं और अपनी चित्रकारी से देश के नाम संदेश देने का कार्य कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *