चुनावी माहौल के बीच सोशल मीडिया पर वायरल एक मैसेज
देश में चुनावी माहौल के बीच सोशल मीडिया पर वायरल एक मैसेज में यूपी में सियासी हवाएं तेज कर दी हैं. इस मैसेज में समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव को एक बेहद चौंकाने वाला दावा किया जा रहा है. वायरल वीडियो में दावे के मुताबिक मुलायम सिंह यादव बीजेपी की जीत का दावा कर रहे हैं?
अगर मुलायम सिंह यादव ने वाकई ऐसा कोई बयान दिया है तो उत्तर प्रदेश की राजनीति में इससे बड़ी खबर नहीं हो सकती. मुलायम सिंह यादव के बयान को हवा मिल रही है क्योंकि वायरल वीडियो किसी टीवी चैनल का लगता है जिसमें मुलायम का शुरू होने से पहले ब्रेकिंग न्यूज की तरह उसे दिखाया जा रहा है. टीवी चैनल के हवाले से वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोग यकीन कर रहे हैं. वीडियो देखने वालों को लग रहा है कि वाकई नेता जी ने यूपी में बीजेपी की जीत की भविष्यवाणी की है.