मसूरी से गणेश जोशी ने बम्बर जीत दर्ज की
इस बार मसूरी में कांग्रेस और भाजपा में कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा था। जहां कांग्रेस ने गोरखा समुदाय से गोदावरी थापली को टिकट दिया वहीं भाजपा ने सीटिंग विधायक गणेश जोशी को मैदान में उतारा। गोरखा समुदाय में अच्छी पकड़ होने के कारण गोदावरी थापली अपनी जीत के प्रति आश्वस्त नजर आ रही थी वहीं भाजपा के गणेश जोशी अपने विकास के दम पर जीत का दावा कर रहे थे। मसूरी विधानसभा क्षेत्र की जनता ने विकास का दम भरने वाले गण्ेाश जोशी पर एक बार फिर विश्वास जताते हुए विधान सभा भेजा। गणेश जोशी की जीत से भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा जनता में भी खुशी की लहर है।