उत्तराखंड चुनावः 15 दिनों में भाजपा करेगी 11 हजार बूथ लेवल कमेटियों को एक्टिवेट

देहरादून: उत्तराखंड में कांग्रेस चुनावी रणनीति बनाने को अभी मंथन ही कर रही है तो उसकी प्रतिद्ंदी बीजेपी ने अपने रोड मैप पर काम करना भी शुरू कर दिया है. इसी के तहत बीजेपी 16 अगस्त से मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक और संगठन के दौरों का एक महाअभियान शुरू करने जा रही है. 16 अगस्त से लेकर 30 अगस्त तक मुख्यमंत्री से लेकर बीजेपी के मंत्री, विधायक और संगठन के पदाधिकारी आपको गांव-गांव में बूथ लेवल पर दौरा करते नजर आएंगे. दरअसल ये बीजेपी की चुनावी रणनीति का एक हिस्सा है.

उत्तराखंड में चुनाव की दृष्टि से 11,235 पोलिंग बूथ हैं. बीजेपी ने इन्हें आधार बनाकर अपनी बूथ लेवल कमेटियां गठित की हैं, जिन्हें चुनाव के लिए अब एक्टिवेट किया जा रहा है. महाअभियान चलाकर बीजेपी अब इन कमेटियों का दौरा करेगी. मकसद है गांव से लेकर शहर तक एक-एक कार्यकर्ता को चुनाव के लिए एक्टिवेट करना. पार्टी महामंत्री कुलदीप कुमार का कहना है कि इस दौरान बूथ लेवल कमेटियों से मीटिंग होगी. चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी. पार्टी अध्यक्ष मदन कौशिक का कहना है कि हमारे लिए बूथ बेहद महत्वपूर्ण है. बूथ जीता तो चुनाव जीता की रणनीति के तहत पार्टी काम करती है. विपक्षी कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी ऐसे प्रयोग 2002, 2012 में भी कर चुकी है. तब पार्टी का क्या हस्र हुआ. बीजेपी को दोनों बार विधानसभा चुनाव में हार ही मिली. नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि बीजेपी कुछ भी प्रचारित करे, कोई भी रणनीति बना ले , लेकिन ये तय है कि बीजेपी इस बार भी बुरी तरह हारेगी. बहरहाल, किसके खाते में जीत आएगी किसके हिस्से में हार, ये तो अंततः 2022 में ही तय होना है. लेकिन जनता से लेकर पार्टी वर्कर्स तक कौन पहले पहुंच पाता है , इसका भी अहम रोल होगा. उधर योग नगरी ऋषिकेश में चल रहे कांग्रेस के मंथन शिविर का आज अंतिम दिन है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *