खुलेगी गढ़वाल-कुमाऊं को जोड़न वाली यह सड़क
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज गढ़वाल-कुमाऊं को खोलने वाली कंडी रोड को खोलने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अगर यह सड़क खुल जाएगी तो कुमाऊं के लिए उत्तरप्रदेश होकर नहीं जाना पड़ेगा. गौरतलब है कि कोटद्वार से शुरू होकर यह सड़क कोलागढ़ होते हुए नैनीताल के रामनगर को जोड़ती है. सीएम त्रिवेंद्र रावत ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा है कि गढ़वाल-कुमाऊं को जोड़ने वाली कंडी रोड को जल्दी से जल्दी खोल दिया जाएगा. यह सड़क वन विभाग के अधीन है और कार्बेट पार्क से होकर गुजरती है. केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद ही इस सड़क को खोला जा सकेगा. गौरतलब है कि इस सड़क के खुल जाने के बाद गढ़वाल और कुमाऊं के बीच आवाजाही के लिए उत्तर प्रदेश से होकर नहीं गुजरना पड़ेगा. पिछले करीब तीन दशक से ग्रामीण इस सड़क को खोलने की मांग करते रहे हैं.