त्रिवेंद्र रावत ने की पीएम मोदी से भेंट
नई दिल्ली स्थित संसद भवन में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को अपनी सरकार की प्राथमिकताओं के बारे में अवगत कराया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री रावत को आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार से उत्तराखंड राज्य को पूरा सहयोग दिया जायेगा। इससे पहले सीएम त्रिवेंद्र रावत केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से भी मिले। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री को अपनी सरकार की प्राथमिकताओं के बारे में अवगत कराया। राजनाथ सिंह ने आशा व्यक्त की कि त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार जनता के विश्वास पर खरा उतरेगी। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से पूरे सहयोग के प्रति मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री को गंगाजल व उत्तराखंड पर्यटन की कॉफी टेबल बुक भी भेंट की।