अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन 28 अप्रैल को होगा
आज दिनांक 25 अप्रैल 2017 को अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की पत्रकारवार्ता हुई। महानगर महामंत्री विवेक अग्रवाल ने कहा कि आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि विवाह करने में आ रही कठिनाईयों व गत वर्षों की अपार सफलता को देखते हुए अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा इस वर्ष भी विवाह योग वैश्य युवक/युवतियों का तृतीय परिचय सम्मेलन दिनांक 28 अप्रैल 2017 दिन रविवार को ब्लेसिंग फार्म, निकट महंत इन्द्रेश हॉस्पिटल, देहरादून में प्रातः 09 बजे से आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में मीडिया द्वारा समस्त उत्तराखण्ड व भारत में रह रहे वैश्य बंधुओं (जिसमें वैश्यों की लगभग 450 उपजातियां सम्मिलित हैं) से अनुरोध है कि इस परिचय सम्मेलन में अपने विवाह योग्य युवक/युवती बच्ची का पंजीकरण कराकर इस बवसर का लाभ उठाएं तथा समारोह में उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिया बढ़ाएं, तथा हमारा उत्साहवर्धन करें। गत वर्ष भी आपके सहयोग से परिचय सम्मेलन में हजारों की संख्या में यवुक, युवतियां द्वारा भाग लिया गया था तथा परिचय सम्मेलन के माध्यम से अपना मनपसंद व योग्य जीवन साथी का चुनाव युवाओं द्वारा किया गया था।
पंजीकरण कराने हेतु इस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था भी की गई है, जो कि संस्था की वेबसाइट www.vaishivfdehradun.org पर उपलब्ध है।
इस अवसर पर संस्था के प्रदेश अध्यक्ष श्री सोहन लाल गुप्ता, प्रदेश महासचिव श्री विनय गोयल, संरक्षक श्री के के गर्ग, संरक्षक श्री राजेन्द्र प्रसाद गोयल, महानगर अध्यक्ष श्री विनोद गोयल, महानगर महासचिव श्री विवेक अग्रवाल, श्रीमती रमा गोयल, श्री सचिन गुप्ता, श्री महेश चंद गर्ग, श्री अरविन्द जैन, श्रीमती सीमा राजवंश, श्री दीपक गुप्ता, श्री संजय अग्रवाल, श्री सुधीर अग्रवाल, श्री राधेश्याम गोयल, श्रीमती मीनाक्षी अग्रवाल, श्रीमती हेमलता, श्रीमती शिखा गुप्ता, श्री महावीर प्रसाद गुप्ता इसके अतिरिक्त श्री हरिमोहन लोहिया, श्री मनीष वार्णेय, श्री क्रांति सिंगल, श्री अरूण गोयल, श्री नीरज अग्रवाल, श्रीमती मिथिलेश गर्ग, श्रीमती अरूण लता गोयल व श्रीमती अनु गोयल भी उपस्थित थे।