आप के भ्रष्टाचार पर खुलासा करेंगे पूर्व मंत्री कपिल

नई दिल्ली। कपिल मिश्रा को दिल्ली सरकार के जल मंत्री पद से हटाया गया और उसके बाद से पार्टी में कलह तेज हो गया है। मंत्री पद से हटाए जाने के बाद कपिल मिश्रा ने ट्विटर पर पार्टी नेताओं को घेरना शुरू किया। उन्होंने दावा किया कि आज वे प्रेस वार्ता करके भ्रष्टाचारी नेताओं पर बड़ा खुलासा करेंगे। ताजा जानकारी के अनुसार कपिल राजघाट पहुंच चुके हैं। इससे पहले उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने ट्वीट किया, उन्होंने गलत तरीके से पैसा लिया। मैं इसका गवाह रहा हूं। चुप रहना असंभव था। मैंने एलजी से सारी बातें शेयर कीं। कुर्सी क्या, प्राण भी जाए तो जाए। कपिल मिश्रा ने कहा कि वह आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य हैं और पार्टी को छोडक़र कहीं नहीं जाएंगे। इस बीच, कुमार विश्वास सुबह-सुबह अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंचे। मिश्रा ने पद से हटाए जाने के बाद कहा था, मैंने मुख्यमंत्री से कहा था कि मैं उन्हें भ्रष्टाचार से जुड़े लोगों का नाम सौंप दूंगा। मिश्रा ने दावा किया कि वह कथित घोटाले में आप के कुछ नेताओं की संलिप्तताओं का पर्दाफाश करने की तैयारी में थे। उन्होंने कहा कि शनिवार दिन में उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी और कथित घोटाले के संबंध में उन्हें दस्तावेज सौंपे थे। मिश्रा ने कहा कि फैसले के बारे में मुझे जानकारी नहीं दी गई और मेरी जानकारी के अनुसार केजरीवाल ने यह फैसला एकतरफा लिया। है। कैबिनेट या राजनीतिक मामलों की समिति (आप की फैसला लेने वाली शीर्ष इकाई) इसमें शामिल नहीं थी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में मिश्रा को हटाने का फैसला किया गया। सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मिश्रा को हटाने का फैसला किया गया क्योंकि यह पाया गया कि मंत्री ने कई बिल बढ़ा चढाकर सौंपे थे। पार्टी में सूत्रों ने बताया कि मिश्रा को उनके खराब प्रदर्शन के कारण हटाया गया। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि कपिल मिश्रा को मंत्री पद से हटाया गया है। कपिल की जगह पर कैलाश गहलोत मंत्री बनाए गए हैं। जबकि एक खाली पड़े पद पर राजेंद्र पाल गौतम की नियुक्ति की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *