अयोध्या मामले में आज से रोज सुनवाई
अयोध्या में विवादित ढांचा विध्वंस मामले में सीबीआई विशेष कोर्ट में सोमवार से रोजाना सुनवाई होगी। इसमें सीबीआई द्वारा दायर चार्जशीट के आधार पर भाजपा के कई बड़े नेताओं पर आरोप तय किए जाने हैं। 19 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में मामले का ट्रायल एक महीने के भीतर शुरू करते हुए रोजाना सुनवाई करने को कहा था। शीर्ष अदालत ने विशेष सीबीआई कोर्ट को दो साल में निर्णय देने के लिए कहा था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भाजपा के प्रमुख नेताओं लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती पर सीबीआई विशेष कोर्ट में ट्रायल चलाया जाना है। ट्रायल चलाने की सीबीआई की अर्जी को मंजूर करते हुए दिए सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में विवादित ढांचा विध्वंस को देश के संविधान के धर्मनिरपेक्ष तत्व को झकझोर देने वाला अपराध बताया था। सुप्रीम कोर्ट ने ढांचा विध्वंस के समय यूपी के मुख्यमंत्री रहे कल्याण सिंह को मौजूदा समय में राजस्थान के राज्यपाल पद पर होने की वजह से ट्रायल से मुक्त रखा है।