3 बार गले लगे मोदी-ट्रंप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरा दुनिया भर में चर्चा का विषय रहा। इस दौरान सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप का एक-दूसरे के गले लगना। दोनों की ये तस्वीर दुनिया भर की मीडिया और सोशल साइट्स पर खूब वायरल हुए। इसके अलावा पीएम मोदी के लिए प्रेसिडेंट ट्रंप और उनकी फैमिली की ओर से व्हाइट हाउस में आयोजित डिनर पार्टी भी भारत दुश्मनों को रास नहीं आई। खासकर चीन और पाकिस्तान को। यही वजह है कि भारत के ये दोनों पड़ोसी नई दिल्ली के खिलाफ जहर उगलते रहे। अमेरिका के ऊर्जा मंत्री रिक पेरी ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की व्हाइट हाउस में पहली मुलाकात ने दुनिया भर में एक स्पष्ट संदेश दिया है कि भारत और अमेरिका के बीच काफी अच्छे संबंध चल रहे हैं। उन्होंने ने भी मोदी और ट्रंप के गले लगने वाली तस्कवीर का जिक्र करते हुए कहा कि, कल की एक तस्वीर मुझे लगता है कि काफी विचारशील है। और वह दोनों नेताओं (ट्रंप और मोदी) का एक-दूसरे से गले लगना है। मुझे लगता है कि वह दुनिया को स्पष्ट संकेत है कि अमेरिका और भारत के बीच करीबी संबंध चल रहे हैं।

पेरी ने कहा इसमें ऊर्जा क्षेत्र बहुत, बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहा है। पेरी एक दिन पहले ट्रंप द्वारा मोदी के सम्मान में व्हाइट हाउस में आयोजित  रात्रिभोज में शामिल हुए थे। रात्रिभोज के बारे में बात करते हुए पेरी ने कहा कि ऊर्जा क्षेत्र में एलएनजी, स्वच्छ कोयला और परमाणु ऊर्जा सहयोग पर चर्चा की गई। व्हाइट हाउस में मौजूदा प्रशासन द्वारा किसी विदेशी नेता को दिए जाने वाला यह पहला रात्रिभोज था। पेरी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कल रात रात्रिभोज पर हमने तीन क्षेत्रों के बारे में बात की। इसमें एलएनजी, साफ कोयला और तीसरा परमाणु सहयोग शामिल है। भारत और अमेरिका के लिए अच्छा मौका है मजबूत सहयोगी और साझेदार बनने का। ऊर्जा एक ऐसा जुड़ाव है जिससे लंबे समय तक साझेदारी बनी रहेगी। उधर विदेश विभाग ने मोदी की यात्रा को सफल बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *