भाजपा की नीतियां गलत: संजय राउत
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि हमारी पार्टी आज के राजनीतिक माहौल में महाराष्ट्र में कभी भी सत्ता परिवर्तन कर सकती है. पार्टियों का नाम लिए बगैर संजय राउत ने कहा कि शिवसेना के सामने यह हाल ही में बनी हुई पार्टियां हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी की तरह असंघ पार्टियों के साथ संघ करके सत्ता स्थापित करनी है क्या? ये सवाल शिवसेना के जेहन में हरदम रहता है जिन पार्टियों के खिलाफ शिवसेना चुनाव में उतरी थी, संघर्ष किया था, उनके समर्थन से सरकार बनाना आसान रहता है. लेकिन ये तो जनता से गद्दारी होगी ये हमें सोचना पड़ता है.