वार्ड नं0 49 से नुसरत खान मज़बूत दावेदार
देहरादून। वार्ड नं0 49 भगत सिंह कालोनी से पार्षद की तैयारी कर रहे नुसरत खान की लगातार बढ़ रही सक्रियता को देखते हुए कांग्रेस से उनका टिकट पक्का माना जा रहा है। जिस तरह जनसंवाद के माध्यम से भाजपा की कथनी और करनी से वह क्षेत्र की जनता को अवगत करा रहे हैं और कांग्रेस की नीतियों के बारे में समझा रहे हैं उससे इसी बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि राहुल गांधी के स्वप्न ‘शिक्षित युवाओं को आगे लाना’ कहीं न कहीं उनकी दावेदारी को मजबूत करता है। उन्होने कहा कि आगामी निकाय चुनाव में देहरादून नगर निगम के वार्ड नं0 49 भगत सिंह कालोनी से पार्टी अगर उनपर भरोसा करते हुए टिकट देती है तो निश्चित ही इस सीट पर कांग्रेस का परचम लहरायेगा। उन्होंने बताया कि इस वार्ड में पिछले 10 वर्षों से भाजपा का कब्जा है टिकट का सही वितरण न होना कांग्रेस की पराजय का कारण बनता आ रहा है। इस बार क्षेत्र की जनता का रूझान कांग्रेस की ओर है और भाजपा का कोई भी कार्य धरातल पर न होना ही निकाय चुनाव में हो रही देरी को दर्शाता है। नुसरत खां ने कहा कि राज्य की त्रिवेन्द्र सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल बेहद निराशाजनक रहा। उन्होंने कहा कि आगामी होने वाले निकाय चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में माहौल दिखाई दे रहा है, उन्होेंने कहा कि निकाय चुनाव ही वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव का भविष्य तय करेंगे, इसलिए कांग्रेस का हर कार्यकर्ता मजबूती के साथ चुनाव की तैयारी में जुटा हुआ है।