उत्तराखंड में 8 फरवरी से कक्षा 6 से 12 तक के खुलेंगे स्कूल
देहरादून: उत्तराखंड के सभी निजी और सरकारी स्कूल आगामी आठ फरवरी से खुलने जा रहे हैं. शनिवार को त्रिवेंद्र रावत सरकार की कैबिनेट बैठक में स्कूलों को खोलने को लेकर हरी झंडी दे दी गई. शिक्षा विभाग के अधिकारी लंबे समय से स्कूल खोलने को लेकर मंथन कर रहे थे, इसके लिए तैयार प्रपोजल को कैबिनेट ने शनिवार को पास कर दिया. राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की तरफ से अधिकारियों को स्कूल खोलने के लिए प्रपोजल बनाने के निर्देश पहले ही दे दिए गए थे, हालांकि राज्य सरकार इसके लिए एसओपी (SOP) जारी करेगी. एसओपी का पालन करते हुए कक्षा छह से 12 तक के स्कूल ऑफलाइन खुलेंगे. शनिवार को हुई त्रिवेंद्र कैबिनेट की बैठक में इस पर अंतिम मुहर लगी. इससे पहले, शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम स्कूलों के खोलने पर अपनी तैयारी पूरी होने की बात कह चुकी हैं. वहीं पैरेंट्स एसोसिएशन भी स्कूल खोलने के पक्ष में है. साथ ही स्कूल मैनेजमेंट भी छात्रों की पढ़ाई के नुकसान को देखते हुए स्कूल खोलने की बात कह चुका है.
कैबिनेट द्वारा मंजूरी दिए जाने के बाद आठ फरवरी को स्कूल खोलने के लिए अब केवल सरकार की एसओपी का इंतजार है जो एक-दो दिन में जारी कर दी जाएगी. फिलहाल ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से बोर्ड क्लास संचालित की जा रही है लेकिन अब क्लास छह से ऊपर के बच्चों को आठ फरवरी से स्कूल बुलाया जाएगा. स्कूलों को छात्रों से नियम कायदे के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कैसे पढ़ाना है इस पर प्रिंसिपल प्रोग्रेसिव स्कूल एसोसिएशन भी जल्द मीटिंग करेगा.