योगी सरकार के 4 साल: डिप्टी CM केशव मौर्य ने जारी की PWD की उपलब्धियां

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का 4 साल कार्यकाल 19 मार्च को पूरा हो रहा है. एक तरफ विपक्ष सरकार को सभी मुद्दाें पर विफल बता रहा है, वहीं सरकार अपने 4 साल के काम के जरिए 2022 के चुनाव में जाने की तैयारी कर रही है. इसी क्रम में योगी सरकार अब विभागावार उपलब्धियां भी गिनवा रही है. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 4 साल का कार्यकाल पूरा होने पर अपने लोक निर्माण विभाग का लेखा-जोखा दिया है. उन्होंने कहा है कि सरकार ने विपक्षी दलों के नेताओं के क्षेत्र में जाने वाली सड़कें भी न सिर्फ बनवाई हैं बल्कि टूटी हुई सड़कों की मरमम्त भी करवाई. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, जनता ने उनको नकार दिया है इसलिए इस तरह की बातें कर रहे हैं.

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम गौरव पथ योजना की शुरुआत.

राज्य से आईएएस/आईपीएस बनने वाली युवाओं के घर तक स्वामी विवेकानंद प्रेरणा मार्ग का ऐलान

सम्मानित/ प्रतिष्ठित और पुरस्कृत खिलाड़ियों के निवास स्थान तक मेजर ध्यानचंद अभिनव योजना की. शुरुआत 29 अगस्त 2020 को की गई. अब तक 19 खिलाड़ियों के सम्मान में 19 मार्गो का शिलान्यास.

शहीद जवानों अर्धसैनिक बलों और पुलिसकर्मियों के लिए जय हिंद वीर पथ योजना के तहत अब तक 23 शहीद मार्ग स्वीकृत. 17 मार्गों की स्थिति अच्छी होने के कारण साइन बोर्ड बदला गया.

175 हबर्ल मार्ग स्वीकृत

सामाजिक सांस्कृतिक आध्यात्मिक और आयुर्वेदिक चिकित्सा के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए हर्बल मार्गों की योजना के तहत प्लास्टिक मार्ग योजना की शुरुआत की गई. हर जिले के 1-1 मार्ग का चयन करते हुए 175 हर्बल मार्गो को स्वीकृत किया है. प्रत्येक लोकसभा सीट में स्टेट हाईवे निर्माण के क्रम में सरकार गठन से अब तक 67 स्टेट हाईवे घोषित किए गए. ग्रामीण समुदाय को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए किसान भाइयों की कार्य पद्धति में बदलाव लाने के लिए जनगणना 2001 और 2011 में 250 से अधिक आबादी वाले संपर्क मार्ग को जोड़ने का कार्य.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *