पंजाब

महाकुंभ 2021: शाही स्नान के लिए वाहनों का रूट मैप तैयार

महाकुंभ के शाही स्नानों पर यदि आप भी गंगा में डुबकी लगाने आ रहे हैं तो पुलिस का यातायात प्लान और पार्किंग की जानकारी पहले जुटा लें। कौन से रास्ते से आना और कहां से वापस जाना है, वाहन पार्किंग से घाटों की दूरी कितनी है जैसी बातों को लेकर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कुंभ पुलिस ने प्लान तैयार कर लिया है। 12 और 14 अप्रैल को शाही स्नान हैं। मेला क्षेत्र में कोविड रिपोर्ट की बाध्यता है, बावजूद इसके पुलिस बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जता रही है। पुलिस ने आठ अप्रैल से 15 अप्रैल तक यातायात प्लान तैयार किया है। हरिद्वार आने एवं जाने के लिए अलग-अलग मार्गों का प्रयोग होगा।

देहरादून-ऋषिकेश से आने वाले वाहन के लिए प्लान
नेपाली फार्म हरिपुर कलां प्राइमरी स्कूल के बराबर से (समस्त छोटे वाहन) दूधियाबंध, पार्किंग, सप्तऋषि पार्किंग, शांतिकुंज पार्किंग, राडेवेज की बसें, दूधाधारी चौक, मैंगो होटल, से यूटर्न लेकर मोतीचूर पार्किंग में जाएंगे। वहीं प्राइवेट बसें दूधाधारी पार्किंग में पार्क होंगी। वहीं सभी पार्किंगों से जाने वाले वाहन सप्तऋषि पुलिस चौकी फ्लाईओवर से जाएंगे। शांतिकुंज व सप्तऋषि से घाटों की दूरी 500 मीटर है। जबकि दूधियाबंद पार्किंग से घाटों की दूरी 300 मीटर है। इसे साथ ही रेलवे स्टेशन मोतीचूर एवं आईएसबीटी पार्किंग मोतीचूर से घाटों की दूरी 500 मीटर है।

नजीबाबाद की ओर से आने वाले वाहनों का रूट
नजीबाबाद की तरफ से आने वाले वाहन गौरीशंकर और नीलाधारा पार्किंग में खड़े होंगे। पार्किंग स्थल से स्नान घाट नमामि गंगे 200 मीटर और चंडी टापू घाट 500 मीटर दूरी पर है। इन पार्किंग स्थलों से वापसी के लिए वाहन हनुमान मंदिर तिराहे, चंडी चौकी होकर नजीबाबाद, कोटद्वार और नैनीताल के लिए जाएंगे।

हरियाणा-सहारनपुर के वाहनों का रूट
यहां से आने वाले वाहन भगवानपुर से इमलीखेड़ा, धनौरी पुल, कांवड़ पटरी, पथरी पावर हाउस, पीपल तिराहा, सलेमपुर तिराहा, सिडकुल मार्ग, किरबी चौराहा, चिन्मय डिग्री कॉलेज, शिवालिक नगर तिराहा, बीएचईएल मध्य मार्ग होकर नेहरू युवा केंद्र पार्किंग, गुरुद्वारा पार्किंग, धीरवाली पार्किंग, पीठ बाजार पार्किंग में खड़े होंगे। पार्किंग स्थलों से अलग-अलग घाटों की दूरी लगभग एक से चार किमी होगी। इन पार्किंगों से जाने वाले वाहन शिवालिक नगर, बैरियर नंबर छह, सलेमपुर तिराहा, बीएचईएल तिराहा, ख्याति ढाबा तिराहा, बौंगला बाईपास होते हुए रुड़की की तरफ जाएंगे।

दिल्ली-मुजफ्फरनगर से आने वाले वाहनों का रूट
वाहन मंगलौर-रुड़की बाईपास से नंगला इमरती अंडरपास, मेटाडोर तिराहा, लक्सर, सुल्तानपुर, फेरुपुर, जगजीतपुर तिरछी पुलिया से शनिदेव मंदिर चौक, मातृ सदन होते हुए दक्ष पार्किंग में जाएंगे। दक्ष पार्किंग से घाटों की दूरी 450 मीटर से दो किलोमीटर है। दक्ष पार्किंग से वाहन वापस बूढ़ी माता तिराहा, देशरक्षक तिराहा, सिंहद्वार, राष्ट्रीय राजमार्ग 334, कोर कॉलेज रुड़की बाईपास, नगला इमरती होते हुए मंगलौर जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *