नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन और तेज होगा: अमित शाह
रायपुर। गृह मंत्री अमित शाह ने जगदलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्र सरकार और देश की तरफ से नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और सभी मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि निर्णायक लड़ाई की गति धीमी न हो इसका सुझाव अफसरों ने दिया। उन्होंने कहा कि नक्सलवादियों के खिलाफ हमारी विजय निश्चित है। छत्तीसगढ़ में विगत पांच-छह सालों के भीतर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार ने काफी कैंप लगाए। उन्होंने कहा कि विकास के मोर्चे पर भी बहुत सारे काम हुए हैं। कोरोना के कारण एक साल में गति थोड़ी कम हुई है। मैं मानता हूं कि जितने भी सुझाव छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और मंत्रियों से मिले हैं, उन पर काम जारी है।
इस बीच गृह मंत्री ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है और इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने इस लड़ाई को दो कदम आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि मैं छत्तीसगढ़ और भारत की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि इस घटना के बाद अब हम लड़ाई को और तीव्र करेंगे। गृह मंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि बीजापुर मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।