कोरोना से मौत को रोकने पर ध्यान केन्द्रित किया जाए: तीरथ सिंह रावत

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को अधिकारियों को कोविड-19 से मौत होने के मामलों पर लगाम लगाने पर ध्यान केन्द्रित करने और 18 से 44 साल के लोगों को टीका लगाने की प्रक्रिया तेज करने का निर्देश दिया। रावत ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिये राज्य के कोविड-19 हालात की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कोविड-19 रोगियों के बीच चिकित्सा सामग्री वितरित करने के लिये विकेन्द्रीकृत प्रणाली अपनाने को कहा। उन्होंने जिलाधिकारियों को शादी जैसे सामाजिक समारोह में एक स्थान पर 25 से अधिक लोगों के जमा होने पर कड़ी कार्रवाई करने के लिये कहा। मुख्यमंत्री ने महामारी के खिलाफ लड़ाई में सेवानिवृत्त सैन्य कर्मियों की मदद लेने का भी सुझाव दिया।

रावत ने अधिकारियों को 18 से 44 साल के लोगों के लिये टीकों की पहली खेप के आते ही टीकाकरण की प्रक्रिया तेज करने का भी निर्देश दिया। इस आयुवर्ग के लोगों के लिये टीकों की पहली खेप शनिवार को आने की उम्मीद है। रावत ने कहा कि टीकाकरण केन्द्रों पर कोविड-19 नियमों का पालन किया जाए और ये केन्द्र खुले स्थानों पर स्थित होने चाहिये। मुख्यमंत्री ने कोविड-19 की रोकथाम में इस्तेमाल होने वाली दवाओं और उपकरणों की कालाबाजारी और उन्हें ऊंचे दामों पर बेचने में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि अस्पतालों द्वारा इस्तेमाल की जा रही ऑक्सीजन का भी नियमित रूप से ऑडिट होना चाहिये। निर्माणाधीन ऑक्सीजन संयंत्रों का काम तेजी से पूरा किया जाए और उन्हें बिजली की निर्बाध आपूर्ति की जाए। स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने कहा कि राज्य में रेमडेसिविर इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल वायरस के संक्रमण चक्र को तोड़ने पर ध्यान दिया जा रहा है। उत्तराखंड में शुक्रवार के एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 9,642 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 2,29,993 हो गई। इसके अलावा 137 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 3,430 तक पहुंच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *