नुसरत खान को मिला उर्दू पत्रकारिता के लिए मौलवी बाकर अवार्ड
देहरादून। उर्दू एडिटर्स एसोसिएशन पिछले 10 वर्षों से ईद उल फितर के मौके पर ईद मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन करता आ रहा है। लेकिन 02 वर्षों से कोरोना जैसी माहमारी के कारण समारोह का आयोजन सीमित कर दिया गया है। इस वर्ष सम्मान समारोह में मुख्तसिर लोगों को आमंत्रित किया गया जिसमें सामाजिक दूरी के अलावा मास्क पहनना अनिवार्य था।
उर्दू एडिटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डा0 जमशेद उस्मानी और उपाध्यम अशरफ हाशमी ने पत्रकारिता, सामाजिक कार्य एवं वकालत के बेहतर कार्य करने वालोें को सम्मानित किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में दिया जाने वाला मौलवी बकर अवार्ड कौमी गुलदस्ता उर्दू दैनिक समाचार पत्र एवं न्यूज पोर्टल के सम्पादक नुसरत एन. खान और शाह टाईम्स के वरिष्ठ संवाददाता शाह नजर को दिया गया। सामाजिक कार्य के लिए सर सैयद अवार्ड शाहिद अंसारी एवं वकालत के लिए बीबी फातिमा अवार्ड कृष्ण कुमार को दिया गया।