यूपी: भारी बारिश के कारण मुख्यमंत्री योगी ने बाराबंकी दौरा रद्द किया

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बुधवार देर रात से लगातार हो रही बारिश को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अपना बाराबंकी दौरा रद्द कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की जैदपुर विधानसभा क्षेत्र के हरख व सदर विधानसभा क्षेत्र के जीआईसी के ऑडीटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में आने वाले थे। जहां पर उन्हें करोड़ों की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास के साथ विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों का सम्मान भी करना था लेकिन भारी बारिश के कारण दौरा रद्द कर दिया गया। वहीं, भारी बारिश से प्रदेश में करीब पांच लोगों की मौत हो गई। सीतापुर जिले में पिछले कई घंटों से हो रही बारिश के बीच चल रही तेज हवाओं से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। पूरे जिले में जगह-जगह जलभराव की वजह से लोगों का आवागमन ठप हो गया है। आने जाने में परेशानी हो रही है। कई इलाकों में सुबह से ही बिजली गुल है। ऐसे में हजारों की आबादी के समय पानी का संकट खड़ा हो गया है। वहीं महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के नबाबपुर मजरा भितकुरा में तेज आंधी से नीम का पेड़ गिरने से कच्ची दीवार ढह गई। दीवार के मलबे में दबकर एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पाकर पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

अयोध्या जिले के पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के गौसपुर गांव में मिट्टी की दीवार गिरने से नीचे दबकर एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। अन्य दो घायल हो गए। आनन-फानन में 108 एंबुलेंस के जरिए घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *