COVID-19: देश की 20 फीसदी वयस्क आबादी को टीके की दोनों खुराक लगी

देश की 20 प्रतिशत वयस्क आबादी को कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराकें मिल चुकी हैं, जबकि 62 प्रतिशत को कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है। सरकार ने आज यह जानकारी दी। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अब भी सबसे अधिक मामले केरल में सामने आ रहे हैं। देश में पिछले हफ्ते सामने आए कोविड-19 के कुल मामलों में से 67.79 प्रतिशत केरल से थे, यह एक लाख से ज्यादा उपचाराधीन मरीजों वाला एक मात्र राज्य है। कुल मामलों में से 68 फीसदी अकेले केरल से ही सामने आ रहे हैं। यहां 1.99 लाख सक्रिय मामले हैं। जबकि पांच अन्य राज्यों मिजोरम, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र में 10 से अधिक सक्रिय मामले है।

स्वास्थ्य मंत्रालय में सचिव राजेश भूषण ने बताया कि देश के 34 जिलों में साप्ताहिक संक्रमण दर 10 फीसदी से ऊपर बनी हुई है। वहीं 32 जिलों में ये दर 5-10 फीसदी के बीच है। राजेश भूषण ने कहा कि पिछले 11 हफ्ते से संक्रमण दर तीन फीसदी से कम बनी हुई है। 64 जिलों में 5 संक्रमण दर फीसदी से ऊपर है। ऐसे जिले चिंता का विषय बने हुए हैं और यहां वैक्सीनेशन, सर्विलांस, लोगों के बर्ताव पर सख्त नजर रखनी होगी। राजेश भूषण ने बताया कि देश में 3631 पीएसए प्लांट शुरू किए जा रहे हैं। ये 4500 मीट्रिक टन मेडिकल आक्सीजन उपलब्ध करा पाएंगे। इसमें केंद्रीय संसाधनों से 1491 प्लांट और राज्यों और अन्य संसाधनों से 2140 प्लांट तैयार किए जा रहे हैं। आईसीएमआर के डीजी डॉ. बलराम भार्गव ने कहा कि इस वक्त की सबसे बड़ी जरूरत ये है- पहला वैक्सीन की स्वीकार्यता हो और दूसरा कोविड-19 सम्मत बर्ताव का पालन किया जाए, तीसरा जिम्मेदारी के साथ यात्रा करें और चौथा त्योहारों को सावधानी से मनाएं। उन्होंने कहा कि त्योहार करीब हैं, ऐसे में सरकार टीके की स्वीकार्यता, कोविड-19 अनुकूल आचरण, जिम्मेदार तरीके से यात्रा और जिम्मेदारीपूर्वक त्योहार मनाने पर जोर दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *