यूपीः प्रयागराज से स्वच्छ भारत कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पूरे देश में स्वच्छ भारत कार्यक्रम एक अक्तूबर से शुरू होगा। केंद्रीय युवा कल्याण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में इसकी शुरुआत करेंगे। 31 अक्तूबर तक चलने वाले कार्यक्रम में संबंधित विभागों के अलावा जनसहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी।

अनुराग ठाकुर के कार्यक्रम का अभी प्रोटोकाल नहीं आया है लेकिन उनके हवाई मार्ग से पहले वाराणसी आने का कार्यक्रम संभावित है। वहां से वह सड़क मार्ग से यहां आएंगे। ऐसे में एमएनएनआईटी में होने वाले उद्धाटन कार्यक्रम में उनके दिन में एक बजे शामिल होने की उम्मीद है। वह शाम को संगम पर गंगा आरती में शामिल हाेंगे। इसके अलावा अनुराग ठाकुर की अगुवाई में सफाई अभियान भी चलेगा। स्वच्छत भारत कार्यक्रम देश के 744 जिलों के 61 लाख गांवों में चलेगा। इस अभियान में नगर निगम, पंचायती राज, स्वास्थ्य विभाग, युवा कल्याण समेत अनेक विभाग शामिल होंगे। शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा विभाग को भी इसमें शामिल किया गया है। अफसरों का कहना है कि कार्यक्रम के तहत सफाई के अलावा प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा प्लास्टिक एकत्रित कर उसके डिस्पोजल को लेकर भी अभियान चलेगा। सीडीओ शिपू गिरि ने बुधवार को हुई बैठक में उद्धाटन कार्यक्रम और कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने अफसरों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में नगर निगम, चिकित्सा, पंचायतीराज, युवा कल्याण विभाग, बेसिक शिक्षा, वन, उद्यान, भारत स्काउट एंड गाइड, खेल, नेहरू युवा केंद्र सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *