18 अक्टूबर को बीजेपी पदाधिकारियों की बैठक, प्रधानमंत्री मोदी भी होंगे शामिल

नई दिल्ली: 18 अक्टूबर को बीजेपी राष्ट्रीय मुख्यालय में होने वाली पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में पार्टी के भविष्य की योजनाओं को लेकर के मंथन होगा. न्यूज़ एटिन को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार पार्टी पदाधिकारी की बैठक में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी के नए पदाधिकारियों का परिचय प्रधानमंत्री मोदी समेत अन्य से करवाएंगे.

पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर के शुरू किए गए सेवा ही समर्पण अभियान को लेकर के समीक्षा की जाएगी. इस समीक्षा में पार्टी अध्यक्ष द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों पर चर्चा होगी की किन कार्यक्रमों आखिरकार कितना काम हुआ. इसके साथ ही साथ आगामी विधानसभा चुनाव को ले करके भी इस बैठक में चर्चा होगी. इस चर्चा में पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा चुनावी राज्यों के प्रभारियों के अपने प्रभार वाले राज्यों के दौरे और उनके द्वारा तैयार किए गए रिपोर्ट पर भी चर्चा होगी. इसके साथ ही साथ पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के चक्रीय प्रवास को लेकर के भी चर्चा होगी. इस चक्रीय प्रवास में पार्टी के महासचिव अपने प्रभार वाले राज्यों के अतिरिक्त अन्य राज्यों में प्रवास करते हैं. इन चक्रीय प्रवास को लेकर के महासचिव की रिपोर्ट पर भी चर्चा होगी. गौरतलब है कि 18 अक्टूबर को पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर सुबह 10:00 बजे से लेकर के शाम के 5:00 बजे तक बैठक का कार्यक्रम है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *