बड़ी खबरः पासवान की पहली पुण्यतिथि पर चिराग से मिलने पहुंचे राहुल

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि पर शुक्रवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके पुत्र एवं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान से मुलाकात की. राहुल गांधी का पासवान के आवास पर पहुंचना इस मायने में भी अहम माना जा रहा है कि कई विपक्षी दल इन दिनों चिराग से नजदीकी बढ़ाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. राहुल गांधी और लालू प्रसाद का चिराग पासवान के यहां पहुंचना इस संदर्भ में महत्वपूर्ण है कि पिछले कुछ समय से चिराग और भाजपा के बीच दूरियां बढ़ने की चर्चा है.

भाजपा के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला, कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर तथा कई अन्य नेताओं ने भी रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि अर्पित की. राहुल गांधी ने इस मौके पर लालू प्रसाद से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. कांग्रेस नेता ने पासवान को श्रद्धांजलि देने और लालू से मुलाकात करने की तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘श्री रामविलास पासवान जी की प्रथम पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि. इस अवसर पर लालू प्रसाद यादव जी से भी भेंट हुई. उन्हें स्वस्थ देखकर अच्छा लगा.’ राहुल गांधी और लालू प्रसाद की गर्मजोशी भरी यह मुलाकात इस संदर्भ में महत्वपूर्ण है कि बिहार विधानसभा की दो सीटों के उपचुनाव में कांग्रेस और राजद अलग अलग चुनाव लड़ रहे हैं तथा प्रदेश स्तर पर हाल के दिनों में दोनों दलों के नेताओं के बीच कुछ तीखी बयानबाजी भी देखने को मिली है. पिछले तीन दशक से रामविलास पासवान का आवास रहे 12 जनपथ पर पहुंचे राहुल गांधी ने चिराग के साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों से भी मुलाकात की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *