उत्तर प्रदेश

केशव मौर्य का राजभर पर तंज, बोले- चुनाव में बहुत वोट कटवा दल आते हैं, BJP को नहीं पड़ेगा फर्क

प्रयागराज; यूपी विधानसभा चुनाव में ओमप्रकाश राजभर द्वारा पूर्वांचल के माफिया डॉन और बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी को समर्थन दिए जाने पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य  ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि चुनाव में तमाम वोट कटवा दल आते जाते रहते हैं. लेकिन बीजेपी पर इसका कहीं कोई असर नहीं पड़ेगा. मौर्य ने कहा है कि कोई भी राजनीतिक दल और गठबंधन भारतीय जनता पार्टी के लिए चुनौती नहीं है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि यूपी में 2022 में एक बार फिर से सुशासन देने वाली बीजेपी की सरकार मतदाताओं के आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं के परिश्रम से बनेगी.

उन्होंने कहा है कि इसको लेकर किसी को कोई संशय नहीं होना चाहिए. डिप्टी सीएम ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा है कि तमाम वोट कटवा दल घूम रहे हैं लेकिन इसका कोई फर्क बीजेपी पर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा है कि जनता पूरा मन बना चुकी है कि प्रदेश में भाजपा थी, भाजपा है और आगे भी भाजपा ही रहेगी. वहीं माफिया डान मुख्तार अंसारी को समर्थन देने को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा है कि सपा गुंडागर्दी और जातिवाद के सहारे चुनाव मैदान में आ रही है. कांग्रेस और बसपा झूठ बोलकर चुनाव मैदान में सामने आ रहे हैं. लेकिन तीनों ही राजनीतिक दल 2017 से लेकर अब तक एक कदम भी आगे नहीं बढ़े हैं. इसलिए 2022 में एक बार फिर से सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है. इससे पहले लखनऊ के अलीगंज स्थित पंचायत भवन में आयोजित ‘सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ”विपक्षी दलों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व बीजेपी बर्दाश्त नहीं हो रहे हैं, क्योंकि मोदी जी ने भ्रष्टाचार के रास्ते बन्द कर दिये हैं.” उन्होंने जनता का आह्वान किया, ”आपको 2022 (यूपी विधानसभा चुनाव) में फिर से सुशासन, विकास, उन्नति, गरीबों की खुशहाली का कमल खिलाना है.”मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश को ईमानदारी के पथ पर ले जाने का कार्य कर रहे हैं जबकि विरोधी दुष्प्रचार कर रहे हैं. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विरोधी झूठ बोलने की आटोमेटिक मशीन हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *