पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन: सीएम धामी की बड़ी घोषणा, जिला पंचायत अध्यक्षों को देंगे मंत्री का दर्जा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में पंचायतीराज व्यवस्था को मजबूत करने का काम किया जा रहा है। हमारा देश गांवों और पंचायतों में बसता है, इसलिए त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि हमारी असली ताकत हैं। मुख्यमंत्री ने जिला पंचायत अध्यक्षों को पूर्व की भांति मंत्री का दर्जा देने की घोषणा की।
ग्राम प्रधानों को 10 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत प्रतिनिधियों ने कोरोना वारियर्स की भांति कार्य किया है। उन्होंने महामारी में सराहनीय कार्य के लिए ग्राम प्रधानों को 10 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देने और उस अवधि में जनप्रतिनिधियों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की घोषणा की। उन्होंने बीडीसी और जिला पंचायत सदस्यों का भत्ता बढ़ाने की बात भी कही।