इमरान प्रतापगढ़ी के पहल पर झारखंड सरकार ने ड्राफ्ट किया मॉब लिंचिंग कानून 

इमरान प्रतापगढ़ी के पहल पर झारखंड सरकार ने ड्राफ्ट किया मॉब लिंचिंग कानून

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इमरान के प्रस्ताव पर लगाई मुहर

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी की पहल पर कांग्रेस समर्थित झारखंड सरकार ने मॉब लिंचिंग कानून पर ड्राफ्ट तैयार कर लिया है अक्टूबर माह 2021 के आखरी सप्ताह में इमरान प्रतापगढ़ी झारखंड के दौरे पर गए थे अपने इस आधिकारिक दौरे के दौरान इमरान ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवास पर मुलाकात की थी और मॉब लिंचिंग विरोधी कानून तथा मदरसा बोर्ड और उर्दू अकादमी के गठन की मांगे रखी थी। आपको बता दें इमरान प्रतापगढ़ी समय समय पर मॉब लिंचिंग विरोधी कानून बनाने की मांग करते रहे हैं और जब कभी देश में मॉब लिंचिंग जैसी घटनाएं सामने आईं तो इमरान ने ना केवल मॉब लिंचिंग में मारे गए परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की बल्कि उनसे मुलाकात करके कानूनी सहायता भी मुहैया कराई। झारखंड की अपनी यात्रा के दौरान इमरान ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कांग्रेस गठबंधन की सरकार पर मॉब लिंचिंग विरोधी कानून बनाने के लिए दबाव डाला था उस समय हेमंत सोरेन ने उनकी इस मांग को गंभीरता से लेते हुए कानून बनाने का वादा किया था इस बिल पर प्रतिक्रिया देते हुए इमरान प्रतागढ़ी ने कहा कि ये कांग्रेस गठबंधन सरकार का एक सरहनीय कदम है जिस तरह से भाजपा ने झारखंड को मॉब लिंचिंग की प्रयोगशाला बना रखा था और जब दिल चाहता है तभी भाजपा नेताओं के इशारे पर भाजपा कार्यकर्ता राजनीतिक लाभ के लिए बेगुनाह और बेकसूर लोगो की हत्याएं कर देते है मॉब लिंचिंग में मार देते है तो ऐसी स्थिति में देश के सभी मुख्यमंत्रियों को सामाजिक सौहार्द कायम रखने और बेकसूर लोगों की हत्याओं को रोकने के लिए जल्द से जल्द कानून बनाना चाहिए क्योंकि ऐसे कानून से सभी लोगों के संवैधानिक हितों की रक्षा होगी। इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि जिस तरह से मॉब लिंचिंग के इस ड्राफ्ट में लिंचिंग करने वालो,मॉब लिंचिंग के लिए उकसाने वालो तथा मॉब लिंचिंग की रूपरेखा और साज़िश रचने वाले के लिए सख्त सज़ा का प्रावधान है उसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बधाई के पात्र हैं। इमरान प्रतापगढ़ी ने इस बिल के लिए झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभार और धन्यवाद करते हुए कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री हेमंत जी ने उनकी मांग को माना और कानून बनाने के अपने वादे को निभाते हुए मॉब लिंचिंग को रोकने के लिए कानूनी ड्राफ्ट बनाया इसके लिए वो मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हैं इस दौरान इमरान प्रतापगढ़ी के साथ झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *