समाजवादी पार्टी में बढ़ी सरगर्मी, अखिलेश- मुलायम और शिवपाल कल एक साथ करेंगे मंथन

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद यूपी में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. पार्टी कार्यालयों में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की मीटिंग का दौर शुरू हो गया. इसी बीच चुनावों की घोषणा के बाद समाजवादी पार्टी में हलचल तेज हो गई है. वहीं अचार संहिता लगते ही सपा परिवार में बैठकों का दौर शुरू हो चुका है. पार्टी के सूत्र बताते हैं कि सोमवार को एक अहम बैठक होने जा रही है. इस बैठक में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ शिवपाल सिंह यादव और पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव भी शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि बैठक को अखिलेश और शिवपाल की फोन पर चर्चा की. वहीं परिवार के कुछ और लोग भी बैठक में शामिल होंगे. लखनऊ में होने वाली मीटिंग के दौरान सीटों के बंटवारे और आपसी सामंजस्य की रणनीति पर चर्चा होगी.

चुनावों की घोषणा के साथ ही सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी का सफाया होना तय है. जनता बस इन तारीखों का ही इंतजार कर रही थी, ताकि बीजेपी को हटाया जा सके. उन्होंने कहा, “ये तारीखें बदलाव की हैं. शुरुआत 10 फरवरी से हो रही है और 10 मार्च तक परिणाम आएगा. चुनाव आयोग द्वारा रखी गई शर्तों का पालन किया जाएगा. 10 मार्च के बाद यूपी से भाजपा का साफ होना तय है.” चुनाव आयोग ने वर्चुअल रैली करने को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए यह जरूरी है, लेकिन चुनाव आयोग को उन पार्टियों के बारे में भी सोचना चाहिए जिनके पार कोई इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं है, फिर भला वह वर्चुअल रैली कैसे करेंगे. इसलिए चुनाव आयोग को कुछ सहयोग देना चाहिए. चाहे चैनल के माध्यम से, विपक्ष के लोगों को ज्यादा समय दें और मुफ्त में समय दे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *