पंजाब विस चुनाव-2022: प्रियंका गांधी का केजरीवाल पर बड़ा हमला, पढ़िये पूरी खबर

नई दिल्ली: पंजाब में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीति तेजी से गरमाने लगी है. आज कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने पंजाब में रैली करते हुए आम आदमी पार्टी पर बड़ा हमला करते हुए सीधे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी राष्टीय स्वंय सेवक संघ यानी आरएसएस से निकली पार्टी है. आप ने दिल्ली में शैक्षिक और हेल्थकेयर संस्थानों के लिए कुछ नहीं किया है. यह सिर्फ दिखावा है. इसलिए आम आदमी पार्टी और इसके नेताओं की सच्चाई को जानना बहुत जरूरी है. प्रियंका गांधी पंजाब कोटकपूरा में नवी सोच नवा पंजाब रैली को संबोधित कर रही थीं. इसके साथ ही प्रियंका गांधी ने पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि कैप्टन की सरकार केंद्र सरकार के इशारों पर चल रही थी. इसलिए पार्टी ने मुख्यमंत्री को बदल डाला. प्रियंका गांधी ने एक बार फिर सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की तारीफ करते हुए कहा कि हमने पंजाब में एक गरीब और दलित मुख्यमंत्री को चुना. उन्होंने कहा कि हमने पंजाब में पंजाब के मुख्यमंत्री को चुना. हम चाहते हैं कि पंजाब की सरकार पंजाब से चलनी चाहिए. अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो वह दिल्ली से चलेगी. लेकिन चन्नी सरकार पंजाब से चलेगी.

कांग्रेस की स्टार कंपेनर प्रियंका गांधी ने कहा कि आजकल यहां दिल्ली मॉडल की बात की जा रही है. ये लोग दिल्ली से आए हैं. जो पहले ही फेल है. इससे पहले एक गुजरात मॉडल की भी बड़ी चर्चा थी. वह किस तरह से फेल था, आपलोग जानते हैं. दिल्ली की असलियत भी इससे अलग नहीं है. आम आदमी पार्टी के नेता खुद कहते हैं कि वह भाजपा से बड़े भाजपा है. दिल्ली में आप ने कुछ नहीं किया. प्रियंका ने कहा कि भाजपा व आप दोनों विज्ञापन वाली पार्टी है. ये सिर्फ विज्ञापनों पर हवा हवाई बात करते हैं. इससे लोगों का भला नहीं होने वाला है. आपको एक ऐसी सरकार चाहिए जो कि आपके भविष्य की बेहतरी के लिए काम करे. ऐसी सरकार सिर्फ कांग्रेस ही दे सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *