दिल्ली: तीनों नगर निगमों के एक होने के बाद 28 मंजिली इस बिल्डिंग में बनेगा मुख्यालय

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तीनों नगर निगम के एकीकरण के बाद विशाल सिविक सेंटर को इसका मुख्यालय बनाए जाने की तैयारी है. एमसीडी के अधिकारियों का कहना है कि सभी वार्ड के सदस्यों की उपस्थिति के लिए सिविक सेंटर के मौजूदा मुख्य हॉल में पर्याप्त जगह है, जोकि निगम चुनाव जीतने के बाद यहां पहुंचेंगे. बता दें कि संसद ने राष्ट्रीय राजधानी के तीनों नगर निगमों के एकीकरण के प्रावधान वाले ‘दिल्ली नगर निगम (संशोधन) विधेयक, 2022’ को मंगलवार को मंजूरी दे दी.

विधेयक के अनुसार, दिल्ली के एकीकृत नगर निगम में सीट की संख्या 250 से अधिक नहीं होगी और एक विशेष अधिकारी को एकीकरण कानून के तहत निकाय की पहली बैठक होने तक इसके कार्य की देखरेख के लिए नियुक्त किया जा सकता है. दिल्ली नगर निगम के तीन निगमों – नयी दिल्ली नगर निगम, दक्षिण दिल्ली नगर निगम और पूर्वी दिल्ली नगर निगम- में बंटवारे से पहले कुल 272 वार्ड थे. वर्तमान में एनडीएमसी और एसडीएमसी के मुख्यालय 28 मंजिला सिविक सेंटर में हैं जबकि ईडीएमसी का मुख्यालय पटपड़गंज स्थित उद्योग सदन में है. एनडीएमसी और एसडीएमसी की बैठकें बारी-बारी से सिविक सेंटर के अरुणा आसफ अली सभागार में होती रहीं हैं जोकि काफी बड़ा है. विधेयक के अनुसार वार्ड परिसीमन के बाद सदन का मौजूदा आकार बढ़ सकता है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, ”विधेयक के अधिनियम बनने के बाद नये नगर निकाय के अस्तित्व में आने और ताजा परिसीमन के बाद सदस्यों की अधिकतम संख्या 250 से अधिक नहीं होगी और सभी सदस्यों की उपस्थिति को लेकर हमारे पास अरुणा आसफ अली सभागार में पर्याप्त जगह है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *