मसूरी में 1300 करोड़ से बनेगी 4 किलोमीटर लंबी टू-लेन टनल

देहरादून: पहाड़ों की रानी मसूरी में टूरिस्ट सीज़न में लगने वाला जाम बड़ी समस्या है. टूरिस्ट और स्थानीय लोगों को घंटों जाम में फंसा रहना पड़ता है. इससे निपटने के लिए यहां टू लेन बाईपास टनल का निर्माण प्रस्तावित है, जिसकी लंबाई चार किलोमीटर होगी. लोक निर्माण विभाग इटली की एक एजेंसी से इसकी डीपीआर बनवा रहा है. टनल पर 13 सौ करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे . इस बारे में केंद्रीय सड़क परिवहन और हाईवे मंत्रालय ने सूचना जारी की है.

दावा किया गया है कि टनल बनने से धनोल्टी, टिहरी, उत्तरकाशी, यमुनोत्री जाने वाले वाहनों को मसूरी शहर के जाम में नहीं फंसना पड़ेगा. स्थानीय लोगों और टूरिस्टों को जाम से निजात मिल जाएगी. पीडब्लूडी के एचओडी चीफ इंजीनियर अयाज अहमद कहते हैं कि समय पर काम शुरू हुआ तो चार साल में टनल बन जाएगी. टनल के निर्माण का काम केंद्रीय स्तर के बजाए राज्य के इंजीनियरों के हाथ में होगा. टनल का काम केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसी NHAI को सौंपना चाहती थी, लेकिन मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी चाहते हैं कि ये टनल राज्य की पीडब्ल्यूडी ही बनाए. इससे इंजीनियरों की दक्षता बढ़ेगी. अहमद ने कहा कि ये डिपार्टमेंट के लिए एक अच्छा मौका होगा कि वो पहली बार इतनी लंबी टनल बनाएगा, इससे डिपार्टमेंट का एक्सपोजर बढ़ेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *