आज सीएम योगी शहर में, लगातार 14वीं बार मनाएंगे वनटांगियों के बीच दिवाली

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को शहर में होंगे। वह हर वर्ष की तरह इस बार भी वनटांगिया समुदाय के साथ दिवाली मनाएंगे। इसकी तैयारियां तेजी से चल रही हैं। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर वनटांगिया गांव में खुशहाली छाई है। जानकारी के मुताबिक, कुसम्ही जंगल में बसे वनटांगिया गांव जंगल तिकोनिया नंबर तीन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार सुबह 11 बजे पहुंचेंगे। वह प्रभु श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में दीपोत्सव का कीर्तिमान रचने के बाद वनटांगियों के बीच आएंगे। लगातार 14वें साल वनटांगियों के बीच दिवाली मनाएंगे। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिंदू विद्यापीठ में पढ़ने वाले बच्चों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन करेंगे। उन्हें मिठाई और उपहार प्रदान करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी वनटांगियों को दिवाली का उपहार देने के साथ ही जिले की कई ग्राम पंचायतों के लिए करीब 80 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात भी देंगे। मुख्यमंत्री के साथ दिवाली मनाने के लिए कई गांवों के वनटांगियों के साथ राजधानी गांव के मुसहरों को भी आमंत्रित किया गया है। जंगल तिकोनिया नंबर तीन में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री 34.55 करोड़ रुपये की लागत से 95 ग्राम पंचायतों के लिए ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्यों व 2.48 करोड़ रुपये की लागत से 62 ग्राम पंचायतों के लिए कामन सर्विस सेंटर की स्थापना कार्य का शिलान्यास करेंगे। ये कार्य पंचायत राज्य विभाग की तरफ से कराए जाएंगे। वह 24 ग्राम पंचायतों में परफॉर्रमेंस ग्रांट से कराए गए करीब 21.10 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की तरफ से पूर्वांचल विकास निधि के तहत कराए गए 1.33 करोड़ व त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत कराए गए 20.46 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को भी जनता को समर्पित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *